छत्तीसगढ़ में बढ़ता ही जा रहा कोरोना का कहर, 100 दिनों पर भारी 27 दिन

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। रायपुर में 19 मार्च को पहला केस सामने आने के बाद 30 जून तक 104 दिनों में 2858 संक्रमित मिले थे। इतने समय में 13 लोगों की मौत हुई थी। एक जुलाई से प्रदेश में संक्रमण ने ऐसी तेजी पकड़ी कि महज 27 दिनों में 5122 नए संक्रमित सामने आए और 32 लोगों की मौत हुई।

संक्रमण के आंकड़े बढ़ने के साथ ही सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है। संक्रमित मिलने के बाद समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाना, संक्रमितों के परिजनों की जांच, कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालने जैसी प्रक्रियाएं सिर्फ नाम की दिखाई दे रही हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सबसे खराब स्थिति राजधानी की हो गई है। यहां अब तक सर्वाधिक 2366 मरीज मिले हैं। वहीं 20 लोगों की मौत हुई है।

तेजी से बढ़ता गया संक्रमण

बता दें कि 19 मार्च से 30 अप्रैल तक प्रदेश में 40 संक्रमित मरीज मिले थे। इनमें से 36 स्वस्थ जबकि 4 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा था। वहीं मई में 452 संक्रमित मिले। 31 मई की स्थिति में सक्रिय मरीजों की संख्या 377 और स्वस्थ मरीजों की संख्या 114 थी। एक की मौत हुई थी। जून में 2406 मरीजों की पहचान की गई। 30 जून तक सक्रिय मरीजों की संख्या 595 थी और 2150 मरीज स्वस्थ हुए थे, जबकि मौत का आंकड़ा 13 पहुंचा था। लेकिन जुलाई शुरू होते कोरोना विस्फोट ने 27 दिनों में ही 5122 संक्रमित सामने ला दिए।

प्रदेश में पिछले पांच दिनों की स्थिति

जुलाई – नए मामले

23 – 371

24 – 426

25 – 363

26 – 431

27 – 362

इनका कहना है

प्रदेश में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। लेकिन संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी तेजी से सुधर रहा है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों के इलाज, कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालने सहित रोकथाम को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में लगा है। कुछ जगहों पर शिकायत सामने आ रही है, जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। लोगों से भी अपील है कि वह संक्रमण को लेकर जागरूक हों और सरकारी गाइड लाइन का पालन करें।

– डॉ. सुभाष पांडेय, राज्य नोडल अधिकारी, कोरोना नियंत्रण अभियान

E-Paper