एक्स बॉयफ्रेंड मोहसिन संग शिवांगी ने साझा की फोटो, एक्टर का आया ऐसा रिएक्शन
स्टार प्लस का फेमस सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मुख्य कलाकार मोहसिन खान और शिवांगी जोशी अपने लिंकअप की खबरों की वजह से खूब चर्चा में है. खैर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के जन्म दिवस पर ही एक्टर मोहसिन खान ने इस ओर इशारा कर दिया था कि अब दोनों के बीच में पहले जैसा कुछ भी नहीं रहा है. हालांकि, एक बार फिर से एक्टर मोहसिन ने कुछ ऐसा ही बोला है. एक्ट्रेस शिवांगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर खींची गई एक फोटो को साझा किया है. इस फोटो में शिवांगी के साथ उनके एक्स बॉयफ्रेंड मोहसिन भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं, खास बात तो यह है कि इस फोटो को खुद अभिनेता मोहसिन ने ही क्लिक किया है.
दरअसल, सामने आई फोटो में मोहसिन और शिवांगी विक्टरी का साइन दिखाते हुए फोटो क्लिक कर रहे है. इसके बार इस साझ की गई फोटो पर कमेंट करते हुए मोहसिन ने लिखा है ‘शिवांगी जोशी हैप्पी फ्रेंडशिप वीक…और ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीम और शानदार रिस्पॉन्स देने के लिए फैंस को दिल से शुक्रिया. ‘
बता दें की 2 वर्ष पहले एक्टर मोहसिन ने शिवांगी जोशी और अपने रिश्ते पर खुद ही मुहर लगा दी थी. इस बारें में एक्टर मोहसिन ने बोला था कि, ‘शिवांगी की मासूमियत ने मेरा दिल जीत लिया था. हम एक-दूसरे को जान रहे हैं. हमारे बीच अच्छी फ्रेंडशिप और अच्छा सफर रहा है जो कि अब प्यार में बदल गई है. ‘