चांदी का छल्ला बदल सकता है आपकी किस्मत, पहने इस ऊँगली में
चांदी को पहनना किसी किसी के लिए शुभ होता है तो किसी किसी के लिए अशुभ. ऐसे में ज्योतिष के मुताबिक अगर हाथ की सबसे छोटी अंगुली में इसका छल्ला पहना जाए तो व्यक्ति की किस्मत चमक जाती है. जी हाँ और इसके और भी कई फायदे हैं आइए आज हम आपको बताते हैं.
1. कहा जाता है चांदी के छल्ले का इस्तेमाल आमतौर पर चंद्र ग्रह के लिए होता है. जी दरअसल जिन लोगों का मन चंचल होता या गुस्सा ज्यादा आता है, उन्हें चांदी पहनने से लाभ होता है. ऐसा करने से उन्हें मानसिक शांति मिलती है.
2. कहते हैं चांदी का छल्ला किस्मत को चमकाने का भी काम करता है, क्योंकि इसे धारण करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है.
3. कहा जाता है चांदी चंद्रमा ग्रह का कारक है इसलिए इसे पहनने से मन शांत होता है. इसी के साथ ही शुक्र ग्रह के प्रभाव के कारण आकर्षण बढ़ता है.
4. ऐसा माना जाता है चांदी के छल्ले के अलावा इसका अन्य कामों में भी खूब इस्तेमाल होता है. जी दरअसल वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर के वायव्य कोण में मिट्टी के बर्तन में चांदी के सिक्के रखने और उसे लाल कपड़े से बांधकर रखने पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
5. ऐसा भी माना जाता है अगर मां लक्ष्मी की कृपा पाना हो तो अपने पर्स या तिजोरी में हमेशा चांदी का एक छोटा-सा चौकोर टुकड़ा रखना चाहिए.
6. कहते हैं अगर बिजनेस में सफलता चाहिए तो चांदी का एक छोटा-सा ठोस हाथी बनवाकर अपनी दुकान में रखना चाहिए.