भोपाल शहर के इन बाजारों में आज से 5 दिन का टोटल लॉकडाउन रहेगा

पुराने शहर के प्रमुख बाजारों में बुधवार से पांच दिन तक (26 जुलाई) तक लॉकडाउन रहेगा। बीते सात दिन में यहां 46 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इस कारण जिला प्रशासन ने व्यापारी संघों के साथ बैठक लेकर कोतवाली, मंगलवार व हनुमानगढ़ थाना क्षेत्र के बाजारों में लॉकडाउन रखने का निर्णय लिया है। हालांकि, कई व्यापारिक संघ लॉकडाउन को लेकर गुस्से में हैं। उनका कहना है कि कोरोना का संक्रमण राजधानी में सभी जगह है। ऐसे में सिर्फ पुराने शहर के बाजार बंद रखना उचित नहीं है। लॉकडाउन हो तो सभी बाजारों में लागू किया जाए। इधर, एसडीएम जमील खान ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया। जिसमें सभी दुकानें बंद रखने के निर्देश हैं। सिर्फ मेडिकल स्टोर को ही छूट दी गई है।

जिन क्षेत्रों को लॉकडाउन के लिए चिन्हित किया गया है, वहां रात में बैरिकेडिंग की गई। मंगलवार रात बजे से आदेश लागू हो गया है। अब यहां आमजनों का आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई आदेश का उल्लंघन करता है तो उन विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ये बाजार रहेंगे बंद : लखेरापुरा, जुमेराती, न्यू इतवारा रोड, सराफा, चौक, काजीपुरा, कुम्हारपुरा, खजांची गली, लोहा बाजार, नूर महल रोड, इब्राहिमपुरा, चौक जैन मंदिर, गुर्जर पुरा, सिलावटपुरा, सिंधी मार्केट, लोहा बाजार, आजाद मार्केट, मारवाड़ी रोड समेत आसपास के बाजार बंद रहेंगे।

थोक किराना बाजार भी बंद रहेगा, गड़बड़ा सकती है सफाई

पांच दिन के लॉकडाउन में थोक किराना बाजार भी बंद रहेगा। इससे शहर व आसपास किराना सामान की सप्लाई व्यवस्था गड़बड़ा सकती है। यहां से रोजाना 550 टन तक आटा, तेल, शकर, चाय, दालें, चावल समेत अन्य सामान की सप्लाई शहर व 200 किमी तक के दायरे में होती है। 25 मार्च से 31 मई तक चले 68 दिन के लॉकडाउन में भी थोक किराना बाजार को छूट दी गई थी, लेकिन पांच दिन के लॉकडाउन में इसे बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

E-Paper