जजों की बात नहीं सुन रहे चीफ जस्टिस, प्रेस कांफ्रेंस में 4 जजों ने सुनाई आपबीती
नई दिल्ली. कुछ जजों को किस तरह से केस अलाट किए जा रहे हैं। समेत तमाम मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने प्रेस कांफ्रेंस कर देश की सबसे बड़ी न्याय पालिका को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
जजों का कहना है कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से मुलाकात कर अपनी बात बता दी है। बात चीत के ये हैं अहम मुद्दे
– सुप्रीमकोर्ट की गरिमा बचाने की जरूरत है।
– केस अलाट करने को लेकर नहीं है पार्दर्शिता।
– देश की सबसे बड़ी न्यायपालिका कटघरे में
– मजबूर होकर जजों ने मीडिया के सामने रखी बात
– जजों ने लेटर ड्राफ्ट कर की प्रेस कांफ्रेंस।
– न्यायपालिका पर जजों ने ही उठाया सबसे बड़ा सवाल।
फोटोः आज तक चैनल।