नवागन्तुक ए0 आर0 एम0 मोहम्मद इरफ़ान ने पदभार ग्रहण करने के बाद बताईं प्रार्थमिकतांय

सीतापुर। रोडवेज बस पर सफर करने वाले यात्रीयो को किसी प्रकार की अब नही उठाना पडेगी परेशानी यह बात नवागत सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक मोहम्मद इरफान ने दी। रोडवेज बस अड्डों के बाहर खडे डगमर वहनो पर होगी कार्यवाही। इसमे अगर प्रशासन, पुलिस प्रशासन की जरूरत पडी तो ली जायेगी। उन्होने एक खास बात ये बतायी की रोडवेज मे बाई पास शब्द नही है।
यात्रियो के लिये बाईपास पर उतरना अच्छा नही होता क्यो बाई पास शहर से दूर होता है। यात्रियों को भी परेशानी होती है बस चालक बस अड्डे पर यात्रीयो को उतारे। वही दूसरी तरफ बस मे चढ कर खाघ समाग्री बेच रहे अवैध वेन्डरो को रोका  जायेगा बस चालक यात्रा के दौरान मोबाईल पर बात या हेड फोन लगा कर बात की शिकायत आयी तो  तत्काल उस पर कार्यवाही की जायेगी। रोडवेज बसे बस स्टाफ के अन्दर जा कर यात्रियों को उतारेगी और बैठालेगी बस स्टाफ के बाहर से सवारी नही बैठाई जायेगी।
सुन्ने मे आया है रोडवेज बसे बहर खडी हो जाती है जिस्से जाम की समस्या हो जाती है हमरा प्रयार रहेगा यात्रीयो को कोई परेशानी न हो।
E-Paper