
अभी तक आपने राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव को मंदिरों में पूजा करते देखे होंगे। लेकिन इस बार सावन के पहले सोमवारी को तेजप्रताप के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी भगवान भोलेनाथ की शरण में पहुंचे। उन्हाेंने मां राबड़ी देवी के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों को सावन की बधाई व शुभकामनाएं भी दी हैं। वहीं, तेजस्वी ने पूजा करते हुए फोटो भी ट्वीट किया है।
बताया जाता है कि सावन माह की पहली सोमवारी को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर भगवान भोले शंकर की आराधना की। साथ ही राज्यवासियों के लिए सुख, शांति, सम्रद्धि की कामना ईश्वर से की।
बाद में जारी प्रेस बयान में राबड़ी देवी ने कहा कि ईश्वर देश, राज्य एवं संपूर्ण विश्व को कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से रक्षा करें और इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को समाप्त करें। उन्होंने कहा कि इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए सावधानी बरतें। घरों में ही पूजा करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें।