चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत आज दौरे पर जाएंगे,

14 कोर के अधिकारी सीडीएस रावत को पूर्वी लद्दाख सेक्टर में वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी देंगे।बता दें कि चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच सेना की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज लद्दाख का दौरा करने वाले थे, लेकिन उनकी यात्रा को फिलहाल टाल दिया गया है। इसके मद्देनजर जनरल रावत की यात्रा को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

15-16 जून को चीन के साथ गालवान घाटी में हिंसक झड़प के दौरान 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। जब चीनी सैनिकों ने डी-एस्केलेशन के दौरान एकतरफा स्थिति बदलने का प्रयास किया था।

तभी से भारत-चीन सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। भारत और चीन पिछले महीने से चल रहे सीमा तनाव को कम करने के लिए कई बार बातचीत भी कर चुके हैं।

E-Paper