हरदोई में योगी के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, आबकारी विभाग में हो रही जमकर अवैध वसूली का वीडियो वायरल  

exclusive खबर: हरदोई में योगी के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, आबकारी विभाग में हो रही जमकर अवैध वसूली का वीडियो वायरल  
1-अवैध वसूली करते सरकारी कर्मचारी की तस्वीरें कैमरे में कैद, विभाग में मचा हड़कंप
एंकर——- मामला हरदोई जिले के आबकारी विभाग का है जहां पर आबकारी विभाग में अवैध वसूली का वीडियो वायरल हुआ आबकारी विभाग का लिपिक फजल करीम सिद्दीकी देसी शराब दुकानों के पास बुक एवं स्टॉक रजिस्टर के नाम पर 200 से 500 रुपये की अवैध वसूली कर रहा जबकि 20 रुपए सरकारी कीमत वसूलने के लिए है खुलेआम लोगों से यह अबकारी कर्मचारी 200 से ₹500 रिश्वत ले रहा है लेकिन सरकार के सरकारी नुमाइंदे इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे योगी सरकार के निर्देशों का इन पर कोई असर नहीं दिख रहा—— वीडियो वायरल होने के बाद जैसे ही वीडियो मीडिया के हाथ में लगा विभाग में हड़कंप मचगया— 
विओ—1 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सरकारी मशीनरी को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं और लगातार जिले के अधिकारियों को नसीहत भी दे रहे हैं लेकिन अधिकारी कितना अमल उनके निर्देशों पर करते हैं यह साफ तौर पर आप देख सकते हैं अधिकारी है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहा——-
 -इस संदर्भ में जब उच्च अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही अब देखने वाली बात यह होगी के इस अवैध वसूली करने वाले कर्मचारी पर क्या कार्रवाई होती है
E-Paper