BSF के बीते 24 घंटों में 21 और जवान कोरोना पॉजिटिव है 18 मरीज हो गये ठीक

 बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 21 और जवान कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इस दौरान 18 जवान ठीक भी हुए हैं। बताया गया कि अभी बीएसएफ में 305 सक्रिय मामले हैं और 655 जवान अब तक ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन इस बीच देश के लिए राहत भरी खबर ये है कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की दर तेजी से बढ़ रही है। देश में अब तक कोरोना वायरस के 3.20 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,459 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में कोरोना से 380 लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वायरस के 5,48,318 मामले सामने आए हैं। इन मरीजों में से 3,21,723 मरीज कोरोना से ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के फिलहाल 2,10,120 एक्टिव केस हैं। कोरोना से मौत के आंकड़ों की बात करें तो देश में कोरोना से अब तक कुल 16,475 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस महामारी की चपेट में दुनिया की 1 करोड़ से ज्यादा आबादी आ गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी 5 लाख के पार जा चुका है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में को विभाजित -19 प्रकार के मामले में 10,243,859 हो गए हैं। वहीं, इस संक्रमण से अबतक 504,410 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, कोरोना से रिकवर हुए लोगों की तादाद भी 5,553,495 हो चुकी है। कोरोना वायरस महामारी ने अमेरिका को बुरी तरह चपेट में लिया है। वहां 2,637,077 लोग को विभाजित 19 संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। जबकि 128,437 लोगों की जान अबतक जा चुकी है। दुनिया के करीब 213 देश अभी भी इस महामारी की चपेट में हैं।

E-Paper