आंधी, भारी बारिश, वज्रपात का अलर्ट, अगले 48 घंटे हैं भारी

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी संजय कुमार का कहना है गंगा के तटीय इलाके से लेकर के हिमालय के तराई के इलाके तक फिलहाल भारी बारिश हो रही है। राज्य से एक ट्रफ लाइन पूर्वी बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश होते हुए पंजाब एवं हरियाणा तक तथा दूसरी बिहार से विदर्भ एवं छत्तीसगढ़ तक जा रही है। इससे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 39.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

शुक्रवार को राज्य में सर्वाधिक बारिश गया में 130.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। भागलपुर में 62.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। पूर्णिया में 48.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। शनिवार को भारी बारिश के साथ बिजली कड़कने के भी आसार हैं।

 बिहार के लिए अगले 48 घंटे भारी गुजरने वाले हैं, अगले दो दिनों तक आंधी के साथ  तेज बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लोगों से अपील की जा रही है कि  बारिश के दौरान घर से बाहर ना निकलें और एहतियात बरतें। बता दें कि वज्रपात से पिछले दो दिनों  में काफी संख्या में लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि राज्य में मानसून जोर-शोर से सक्रिय है। वर्तमान में प्रदेश से दो ट्रफ लाइन (कम दबाव का क्षेत्र) गुजर रही है। इस कारण उत्तरी बिहार में भारी बारिश हो रही है। इस तरह की स्थिति अगले दो दिनों तक रहने की उम्मीद है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा का कहना है कि शनिवार तक प्रदेश में भारी बारिश होगी। उसके बाद मानसून की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है। मानसून के दौरान होने वाली यह सामान्य बारिश है। इस वर्ष मानसून समय पर आया है। इससे बेहतर बारिश की उम्मीद की जा रही है। शुक्रवार को दिनभर सुबह से रात तक दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही।

E-Paper