अच्छा रहेगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, जानिए पिछले 7 वर्षों का परिणाम

पिछले वर्ष यानी कि 2019 में हाईस्कूल का पास प्रतिशत 70.06 था, जबकि इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत 80.07 था. पिछले साल बोर्ड की परीक्षा में 50 लाख के करीब छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. वहीं इस वर्ष यानी कि 2020 में लगभग 55 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है. साथ ही इस बार बोर्ड की सख्ती की वजह से 5 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा भी छोड़ दी थी.

इस समय 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (UP Board Result 2020) को लेकर छात्रों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं होंगे कि इस बार रिजल्ट कैसा रहेगा. ओवरऑल पास प्रतिशत क्या रहेगा? ऐसे में एक बात बता दें कि छात्रों को टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. नाम न छापने पर बोर्ड ऑफिस के अधिकारी ने बताया कि इस बार भी रिजल्ट पिछले वर्ष की तरह अच्छा रहेगा.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट (UP Board Result 2020) अब से 2 घंटे बाद यानी कि 12 बजे जारी कर दिया जाएगा. इस समय 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (UP Board Result 2020) को लेकर छात्रों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं होंगे कि इस बार रिजल्ट कैसा रहेगा. ओवरऑल पास प्रतिशत क्या रहेगा? ऐसे में एक बात बता दें कि छात्रों को टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है. नाम न छापने पर बोर्ड ऑफिस के अधिकारी ने बताया कि इस बार भी रिजल्ट पिछले वर्ष की तरह अच्छा रहेगा.

सरकारों से भी रहा Result का नाता, BJP नकल की दुश्मन तो SP सरकार में छप्पर फाड़ रिजल्ट 

आपको बता दें कि पिछले वर्ष यानी कि 2019 में हाईस्कूल का पास प्रतिशत 70.06 था, जबकि इंटरमीडिएट का पास प्रतिशत 80.07 था. पिछले साल बोर्ड की परीक्षा में 50 लाख के करीब छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. वहीं इस वर्ष यानी कि 2020 में लगभग 55 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है. साथ ही इस बार बोर्ड की सख्ती की वजह से 5 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा भी छोड़ दी थी.

हाईस्कूल     पास प्रतिशत
2019       80.07
2018       75.16
2017       81.18
2016       87.66
2015       83.74
2014       86.71
2013      86.63

UP Board Result 2020: वेबसाइट हो गई है क्रैश तो SMS से ऐसे पता करें अपना रिजल्ट

इंटरमीडिएट    पास प्रतिशत

2019           70.06
2018           72.43
2017           82.62
2016           87.99
2015           88.83
2014           92.21
2013           92.68

E-Paper