महागठबंधन के दो-फाड़ पर मांझी जल्‍दी लेंगे फैसला, HAM ने किया अधिकृत

 बिहार के विपक्षी महागठबंधन में तमाम बड़े मुद्दों पर फैसला के लिए समन्‍यवय समिति की मांग को लेकर हिंदुस्‍तानी आवाम मोर्चा (HAM) के अध्‍यक्ष जीतनराम मांझी अड़ गए हैं। दूसरी तरफ राष्‍ट्रीय जनता दल तेजस्‍वी यादव के मुख्‍यमंत्री चेहरे व महागठबंधन के नेतृत्‍व के मुद्दों पर समझौते के मूड में नहीं है। मांझी की मांग पर सोनिया गांधी  की पहल पर बुलाई गई महागठबंधन की बैठक में भी कोई हल नहीं निकल सका। समन्‍वय समिति बनाने के लिए मांझी ने 25 जून तक का अल्‍टीमेटम दिया था, जो समाप्‍त हो चुका है। इसके बाद शुक्रवार को ‘हम’ की कोर कमेटी की बैठक में मांझी को महागठबंधन में रहने को लेकर फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया है।

शुक्रवार को जीतन राम मांझी जी अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में इस प्रस्ताव पर पार्टी नेताओं ने सहमति जताई कि महागठबंधन में समन्‍वय समिति का गठन होना चाहिए। बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बताया कि ‘हम’ की ओर से आरजेडी को कई बार महागठबंधन की समन्वय समिति गठित करने काे कहा गया, लेकिन उसने हर बार इसकी अनदेखी की। दानिश ने बताया कि यह मसला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के समक्ष उठाने पर उन्होंने सात दिनों के अंदर फैसला लेने का आश्‍वासन दिया है, जिसमें दो दिन बीत चुके हैं। शुक्रवार की बैठक में पार्टी ने मांझी को आरजेडी के साथ संबंध रखने अथवा न रखने के लिए अधिकृत कर दिया गया है। वे अपना फैसला जल्‍द ही सार्वजनिक करेंगे।

विदित हो कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जीतनराम मांझी ने सीट शेयरिंग के पहले महागठबंधन में समन्‍वय समिति के गठन की मांग रखी तथा इसपर फैसला के लिए 25 जून तक का अल्‍टीमेटम दिया। दरअसल, मांझी पिछले साल के आखिरी महीने से ही समन्‍वय समिति को लेकर अल्टीमेटम पर अल्टीमेटम देते आ रहे हैं, लेकिन आरजेडी झुकने के लिए तैयार नहीं है। मांझी चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग व मुख्‍यमंत्री चेहरा सहित तमाम बड़े फैसले समन्‍वय समिति करे, लेकिन आरजेडी के प्रदेश अध्‍यक्ष जगदानंद सिंह समन्‍वय समिति के गठन के पहले से ही स्‍पष्‍ट कह रहे हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्‍वी यादव ही मुख्‍यमंत्री चेहरा हैं।

E-Paper