रिंग प्लेयर्स के जरिये जानिए COVID-19 के शुरुआती लक्षण के बारे में, पूरी तैयारी में NBA

इस बीच NBA (National Basketball Association) अपने अगले सीजन की तैयारी में है। नए सीजन में प्लेयर्स एक सेफ्टी रिंग पहन कर मैदान में उतर सकते हैं। यह रिंग प्लेयर्स के कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण के बारे में पता लगा सकेगा। साथ ही प्लेयर्स के बॉडी टेम्परेचर और हार्ट रेट को मॉनिटर कर सकेगा। स्मार्ट वॉच की तरह ही इस स्मार्ट रिंग में कई तरह के सेंसर लगे होंगे जो कि प्लेयर्स के COVID-19 के लक्षणों का पता लगा सकेगा।

इस बात की जानकारी The Athletic के जर्नलिस्ट Shams Charania ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। Shams Charania ने अपने ट्वीट में लिखा है कि Orlando Bubble के अंदर NBA प्लेयर्स के पार रिंग पहनने का विकल्प होगा जो कि कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षणों के बारे में पता लगा सकेगा। यह शरीर के तापमान, रेस्पारेटरी सिस्टम और हॉर्ट रेट को भी मॉनिटर कर सकेगा।

इस ब्रेसलेट की तरह दिखने वाले रिंग की खास बात यह है कि प्लेयर्स के बीच अगर 6 फीट से कम दूरी होती है तो ये बीप करने लगता है। इस Oura Smart Ring के इस्तेमाल के लिए पिछले महीने ही प्रस्ताव भेजा गया था जो कि वेस्ट वर्जिनिया यूनिवर्सिटी स्तिथ न्यूरोसाइंट इंस्टिट्यू़ट की स्टडी से पता चली है। इंस्टिट्यूट ने बताया कि यह रिंग पहनने वाले प्लेयर के डाटा को इन-ऐप और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए प्राप्त कर सकेगा। इसकी एक्युरेसी 90 फीसद तक मापी गई है।

टाइटेनियम धातु का बना यह सेकेंड जेनरेशन का Oura Smart Rings वाटर रेसिस्टेंस है और इसका वजन महज चार से 6 ग्राम है। इसे एक बार चार्ज करने पर यह सात दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। बैटरी खत्म होने पर इसे फुल चार्ज होने में महज 80 मिनट का समय लगता है। इसमें इंफ्रारेड LED सेंसर्स, तीन बॉडी टेम्परेचर सेंसर्स और एक एक्सीलरोमीटर और गियरोस्कोप सेंसर दिया गया है। इस स्मार्ट रिंग के जरिए यूजर्स के शरीर का डाटा iOS या Android डिवाइस में इन-ऐप के जरिए सिंक किया जा सकेगा। यह ब्लूटूथ और लो एनर्जी पर काम करता है।

E-Paper