मीरा ने भंसाली के लिए व्यक्त की निंदा

कई सामाजिक फिल्मों के कारण दर्शकों के बीच चर्चित फिल्म निर्माता मीरा नायर ने हाल ही में संजय लीला भंसाली की मूवी ‘पद्मावत’ पर अपना एक बयान दिया है. निर्माता ने बताया कि उन्हें अपनी फिल्म ‘कामसूत्र : ए टेल ऑफ लव’ के लिए भी सेंसर बोर्ड के खूब दरवाज़े के खटखटाये थे, जिसमे फिल्म में दिखाए गए कामुख तथ्यों पर रोक लगाने की मांग की गई थी.

अपने बयान में मीरा ने संजय लीला भंसाली की मूवी के विरोध की निंदा व्यक्त करते हुए बताया कि भारतीय सेंसर बोर्ड एक बेहतर लेवल तक पहुंच चूका है. और उनके अनुसार भारत मात्र ऐसा देश है जहां पर फिल्म का विरोध करने वालों के अधिक अनियमित उदाहरण देखे जाते हैं. जोकि एक बहुत ही ख़राब स्थिति को दर्शाता है.

निर्देशक ने अपने बयान में आगे कहा कि, बातचीत करके अक्सर किसी भी चीज़ को रचनात्मक बनाया जा सकता है. उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए बताया भंसाली की फिल्म का जिस भी तरह से विरोध हुआ, वह उसकी निंदा करती हैं. और वह उनके काम और भंसाली के लिए काफी दुखी भी हैं. 

E-Paper