Thomson ने अपने अगले स्मार्ट टीवी में बड़ा अपग्रेड करने की घोषणा की, वेब कैमरा के साथ करेगी लॉन्च

कोरोनावायरस (COVID 19) ने न सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ाई है, बल्कि हमें अपने लाइफस्टाइल में भी कई सारे बदलाव करने पड़ रहे हैं। पूरी दुनिया के हर देश इस खतरनाक वायरस से प्रभावित हैं। पिछले कुछ महीनों से भारत में भी लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसकी वजह से लोग अपने घरों से बेहद जरूरी होने पर ही निकल रहे हैं। हजारों लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, बच्चे ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं। एक तरह से कहा जाए तो कोरोनावायरस ने डिजिटल क्रांति की रफ्तार को काफी बढ़ा दी है। डिजिटाइजेशन के इस क्रांति को देखते हुए स्मार्ट डिवाइसेज बनाने वाली कंपनियों ने भी अपने प्रोडक्ट्स को डिमांड के हिसाब से अपग्रेड करना शुरू कर दिया है।

बजट स्मार्ट टीवी बनाने वाली कंपनी Thomson ने भी अपने अगले स्मार्ट टीवी में बड़ा अपग्रेड करने की घोषणा की है। कंपनी ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि वो अपने अगले स्मार्ट टीवी को वेब कैमरा के साथ लॉन्च करेगी। स्मार्ट टीवी में वेब कैमरा देने के पीछे की वजह यूजर्स की डिमांड रही है। इन दिनों बच्चें ऑनलाइन ही स्मार्ट क्लासेज ले रहे हैं, जिसे देखते हुए स्मार्ट टीवी की डिमांड बढ़ गई है। हाउसहोल्ड में इन दिनों रेग्यूलर टीवी चैनल्स के मुकाबले OTT प्लेटफॉर्म्स की डिमांड बढ़ी हैं। लोग इन वेब प्लेटफॉर्म्स के जरिए ज्यादा कंटेंट कंज्यूम करने लगे हैं।

Thomson ने अपने यूजर्स की मीडिया, कंटेंट और कम्युनिकेशन की डिमांड को देखते हुए अपने प्रोडक्ट्स में Web Cam जोड़ने का फैसला किया है। इन दिनों यूजर्स लैपटॉप और स्मार्टफोन के जरिए वीडियो कम्युनिकेशन का लुफ्त उठा रहे हैं। अगर, स्मार्ट टीवी में भी Web Cam को इंटिग्रेट कर दिया जाता है तो यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर ऑनलाइन क्लास लेने और वीडियो कॉल एक्सेस करने में सहूलियत होगी। हालांकि, कई चीनी स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी निर्माता कंपनियों ने अपने स्मार्ट टीवी को पॉप-अप कैमरा फीचर के साथ लॉन्च किया है। लॉक डाउन की वजह से खास तौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज बनाने वाली कंपनियों को सप्लाई चेन में आ रही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कई कंपनियों को अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने में समय भी लग रही है।

E-Paper