
आगामी सात जून को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) की आवाज बीजेपी फॉर बिहार लाइव (BJP for Bihar Live) के माध्यम से बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों के 72 हजार से अधिक बूथों पर गूंजेगी। शाह अपनी पहली वर्चुअल रैली (Virtual Rally) के माध्यम से एक लाख से ज्यादा पार्टी नेता-कार्यकर्ता से फेसबुक लाइव के माध्यम से जुड़ेंगे और उन्हें सुनेंगे। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर किया जा रहा है।
सभी विधानसभा बूथों पर प्रसारण की व्यवस्था
बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर वर्चुअल रैली आयोजित की गई है। बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों (Assembly Constituencies) में बूथों पर इस जन-संवाद के प्रसारण की व्यवस्था की गई है। जन संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों, विधानसभा प्रभारियों और पूर्व प्रत्याशियों को जिम्मेदारी दी गई है।
प्रचार-प्रसार के लिए लगाए जा रहे बैनर-होर्डिग
उन्होंने बताया कि बीजेपी फॉर बिहार लाइव के माध्यम से 72 हजार बूथों के अलावा 45 जिलों के 9547 शक्ति केंद्र, 1099 मंडलों में बीजेपी कार्यकर्ता अमित शाह का संबोधन सुनेंगे। कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सभी जगह बैनर-होर्डिग लगाए जा रहे हैं।
पटना कार्यालय में रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम
पटना में बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaishwal), उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Dy. CM Sushil Modi) समेत बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि शाह की रैली के बाद पार्टी के अन्य बड़े नेताओं की भी वर्चुअल रैलियां होंगी। अभी अन्य रैलियों की तिथियां तय नहीं हुई हैं।