बिहार में मिले कोरोना संक्रमण के 111 नए केस, अब तक 21 लोगों की हुई मौत

बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा रविवार को 111 नए मामलों के साथ 3676 हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 102 संक्रमित कोरोना के चंगुल से बाहर आए हैं। राज्‍य में कोरोना से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

रविवार को अब तक मिले 111 नए मरीज

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अब तक 111 नए मामले मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 32 मामले बेगूसराय में मिले हैं।

पहली रिपेार्ट: स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की पहली रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय में 32, भागलपुर में 20, पूर्णिया मे 12, शेखपुरा व किशनगंज में सात-सात तथा गया में छह नए मामले मिले हैं। पटना व जमुई में चार-चार, खगडि़या में तीन, सहरसा, कैमूर, सारण, व कटिहार में दो-दो मामले मिले हैं। औरंगाबाद, मुंगेर, भोजपुर, अररिया व  दरभंगा में एक-एक मरीज मिले हैं।

मुंगेर डीएम के दो बॉडीगार्ड कोरोना पॉजिटिव

बिहार के मुंगेर जिले में डीएम राजेश मीणा के दो बॉडीगार्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद हड़कंप मच गया है। बॉडीगार्ड के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब डीएम की भी कोरोना जांच होगी। विदित हो कि इसके पहले बिहार के एक डीएम को कोरोना पॉजिटिव पायया जा चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बख्तिायारपुर स्थित पैतृक आवास पर तैनात चार सुरक्षाकर्मी को कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है।

शनिवार  को मिले थे 206 संक्रमित मरीज

शनिवार को पटना से तीन पॉजिटिव मिले। अन्‍य जिलों की बात करें तो दरभंगा से 18, जहानाबाद से 13, सारण से 14, किशनगंज से 10, अररिया से 9, मधेपुरा से 7,  कैमूर से 7, अरवल से 2, भागलपुर 3, नवादा से 2, मुजफ्फरपुर से 14, समस्तीपुर से 2, शेखपुरा से 17, प.चंपसरण से 3, पू. चंपारण से 3, रोहतास से 3, भोजपुर से 15, सिवान से 8, गया से 5,  शिवहर से 2,  मुंगेर से 6, बेगूसराय से 19, सहरसा से 3, बक्सर से 2, वैशाली, नालंदा, खगड़यिा, जमुई, सीतामढ़ी से 1-1 संक्रमित मिले।

अब तक 1311 हुए स्‍वस्‍थ 21 की मौत

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 102 कोरोना संक्रमित इस बीमारी से मुक्त हुए हैं। जिसके बाद राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या 1311 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार को मधेपुरा में कोरोना से एक और मौत हुई है। इसके साथ मौत का आंकड़ा 21 हो गया है।

E-Paper