कमिश्नरेट पुलिस ने एक क्विंटल भुक्की समेत दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

कमिश्नरेट पुलिस ने एक क्विंटल भुक्की समेत दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों में संतोखपुरा का रहने वाला वरनदीप सिंह और गांव सिंगा का स्वर्ण सिंह हैं। वरनदीप पर इससे पहले  भी नशे का केस दर्ज है।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि सीआइए स्टाफ वन की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में नाकाबंदी कर रखी थी। जहां सूचना मिली कि ट्रक का मालिक जम्मू कश्मीर से भुक्की लेकर आया है और यह ट्रक लस्सी ढाबा के बाहर खड़ा है। पुलिस ने तुरंत एसीपी नॉर्थ सतिंदर चड्ढा की अगुआई में उसकी तलाशी ली। इसी दौरान ट्रक के केबिन में बनाई खास जगह से प्लास्टिक के लिफाफे से भुक्की बरामद हुई।

पहले ऑटो चलाता था वरनदीप

दोनों तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वरनदीप पहले ऑटो चलाता था और मकसूदां के हरमिंदर सिंह से छह महीने पहले ही उसने ट्रक खरीदा था। हरमिंदर नशा तस्करी के केस में जेल में बंद है। वरनदीप ने कहा कि वह स्वर्ण के साथ जम्मू में कोल्ड ड्रिंक सप्लाई करने गया था। लौटते समय वहां से दो लाख की भुक्की खरीद लाया। वरनदीप पर पहले भी नशे का केस दर्ज हो चुका है।

E-Paper