कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्राचार्य ने सौंपा होम्योपैथिक दवा

राजकीय डॉ. बृजकिशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डॉ उपेंद्र सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 जिलाधिकारी डॉ. अनुज कुमार झा एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार को उपलब्ध कराई। डॉ. सिंह ने कहा प्रतिदिन एक सप्ताह सुबह खाली पेट एक खुराक दवा लेने से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा इसे क्वारंटाइन केंद्र एवं चिकित्सालयों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दिया जाएगा। जिलाधिकारी व सीडीओ ने दवा उपलब्ध कराने के लिए प्राचार्य के प्रति आभार जताया। प्राचार्य के साथ होम्योमेडिकल कॉलेज के डॉ. पीएस त्रिपाठी, डॉ. एजी सिंह, डॉ. अनुराग यादव, डॉ. आशुतोष गुप्त मौजूद रहे। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने क्वारंटाइन केंद्र एवं चिकित्सालयों मे होम्योपैथिक आर्सेनिक एल्बम-30 किड्स का वितरण किया।

E-Paper