डीएम ने सभासदों को दी प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान की प्रेरणा

-कहा कि वार्डो में युवाओं की टोली बनाकर चलाये प्रधानमंत्री का स्वच्छता का अभियान
एंकर-डीएम हरदोई पुलिकत खरे ने जनपद में प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा मधुर के साथ मिलकर सभी सभासदों के साथ  बैठककर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान की प्रेरणा दी।और कहा कि सभी सभासद अपने अपने वार्डो में स्वच्छता अभियान को लेकर युवाओं की टोली बनाये और  जागरूकता के साथ साथ स्वच्छता अभियान भी चलाये। 
Vol–डीएम ने प्रेरणा देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को चलाकर लोगो को प्रेरणा दे।ताकि स्वच्छता अभियान के साथ साथ लोग भी जागरूक हो।और स्वच्छता अभियान की मुहिम का लोग बढ़चढ़ कर अपना सहयोग प्रदान करे।जिससे जनपद को स्वच्छ बनाया जा सके।

बाइट–पुलकित खरे जिलाधिकारी हरदोई।
E-Paper