लम्बे लॉकडाउन से परेशान प्रवासी श्रमिकों की बदहाली पर BSP मुखिया मायावती बेहद हुई दुखी…..

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लम्बे लॉकडाउन से परेशान प्रवासी कामगार तथा श्रमिकों की बदहाली पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती बेहद दुखी हैं। मायावती ने नरेंद्र मोदी सरकार से साथ ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधा है।

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव मायावती ने गुरुवार को भी दो ट्वीट किया है। मायावती ने कहा है कि जिस प्रकार से लॉकडाउन से पीडि़त व घर वापसी को लेकर मजबूर प्रवासी श्रमिकों की बदहाली व रास्ते में उनकी मौत आदि के कड़वे सच मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने हैं वह पुनस्थापित करते हैं कि केन्द्र व राज्य सरकारों को इनकी बिल्कुल भी चिन्ता नहीं है, यह अति-दुखद है। सरकारों को इस मामले में गंभीर होना होगा।

मायावती ने कहा कि देश में लॉकडाउन के आज 65वें दिन यह थोड़ी राहत की खबर है कि माननीय न्यायलयों ने कोरोनावायरस की जांच/इलाज में सरकारी अस्पतालों की बदहाली, निजी अस्पतालों की उपेक्षा व प्रवासी मजदूरों की बढ़ती दुर्दशा व मौतों के सम्बंध में केन्द्र व राज्य सरकारों से सवाल-जवाब शुरू कर दिया है। अब सरकारों को कोर्ट को सही जवाब देना ही होगा।

E-Paper