ब्राजील ने अमेरिका को आधिकारिक तौर पर दैनिक मृत्यु दर में छोड़ दिया पीछे……

 ब्राजील (Brazil) ने अमेरिका (America) को आधिकारिक तौर पर दैनिक मृत्यु दर में पीछे छोड़ दिया है. बोल्सोनारो के ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 807 मौतें हुई हैं, वहीं अमेरिका में यह दर 620 है. ब्राजील में कुल मौतों का आंकड़ा 23,473 पर पहुंच गया है. वहीं, अमेरिका में 97,971 के साथ यह एक लाख के करीब है.

कोरोना वायरस के फैलाव में ब्राजील, अमेरिका से दूसरे नंबर पर है. बाल्टिमोर बेस्ड यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में 1,662,375 संक्रमण के केस हैं, वहीं, 378,898 केसेज के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर है.

ब्राजील अब तेजी से कोरोना वायरस का हाॅटस्पाॅट बन रहा है, क्योंकि यहां के राष्ट्रपति जैर बोल्सोनारो इसे ‘आम फ्लू’ ही समझते रहे.

इसी रविवार को बोल्सोनारो ने अपने समर्थकों के साथ एक रैली निकाली. इस दौरान बोल्सोनारो ने कोई सुरक्षा के उपकरण नहीं पहने हुए थे और न ही वहां बढ़ती हुई भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था.

हालांकि वह राष्ट्रपति भवन के सामने से मुखौटा लगाए निकले, लेकिन जल्द ही उन्होंने इसे हटा दिया और अपने समर्थकों से हाथ मिलाया.

E-Paper