जाने खंमड बनाने की विधि

इस समय लॉकडाउन में हर कोई घर पर कुछ ना कुछ नया खाने के लिए बना रहा है. ऐसे में हम लेकर आए हैं आज खंमड बनाने की विधि, आइए बताते हैं.

खंमड बनाने की विधि –

आवश्यक सामग्री
1 कप बेसन
1/2 कप दही
1/2 कप गर्म पानी
1 टीस्पून नमक
1 टीस्पून चीनी
1 टेबलस्पून हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट
1 टेबलस्पून तेल
1 टीस्पून राई
3-4 हरी मिर्च, कटी हुई
गार्निशिंग के लिए धनिया पत्ती
1 नींबू का रस
चुटकीभर सोडा
तड़का पैन
ढोकला सांचा या केक का टिन

विधि – इसके लिए एक बर्तन में बेसन, नमक, चीनी, दही डालें और इसमें गर्म पानी डालकर घोल बनाएं. ध्यान रहे घोल में गांठ न पड़े. अब इसके बाद इसमें अदरक मिर्च का पेस्ट डालें और अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार कर लें. इस मिश्रण को 2-3 से घंटे तक रख दें. अब इस मिश्रण में एक चम्मच तेल और एक चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिला लें. अब मिश्रण को केक टिन या ढोकले के सांचे में डालें और इसे ढककर हाई हीट पर 6 मिनट तक पकाएं. अब जब तक ढोकला बन रहा है तब तक तड़के की तैयारी कर लें. अब आप इसके लिए मीडियम आंच में तड़का पैन में एक चम्मच तेल डालकर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें राई डालकर तड़काएं. जब राई तड़कने लगे तो इसमें हरी मिर्च डालकर एक मिनट तक हल्का तल लें. अब इसमें एक गिलास पानी, चीनी और नींबू का रस डालकर एक उबाल आने तक पकाएं. अब माइक्रोवेव से ढोकला निकालकर इस पानी को उसके ऊपर डाल दें और इसे 20 मिनट तक रखें. अंत में धनिया पत्ती से गार्निश कर ढोकला सर्व करें.

E-Paper