Coronavirus Update Chhattisgarhइनमें से 62 लोग स्वस्थ्य होकर लौट चुके अपने घरों में, पढ़े पूरी खबर

Coronavirus Update Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ ने लंबे समय तक कोराेना संक्रमण को अपने राज्य में फैलने से रोके रखा था, लेकिन अब यहां भी संक्रमण तेजी के साथ फैलने लगा है। शनिवार को छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमण के 5 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 4 रायगढ जिले के हैं और एक मरीज जशपुर जिले में मिला है। इन सभी संक्रिमत मरीजों को कोविड अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है। नए मरीजों के मिलने के साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव 115 मरीजों का विशेष कोविड अस्पतालों में उपचार जारी है। राज्य में अब तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 177 मामले आ चुके हैं। इनमें से 62 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक कोई भी मौत नहीं हुई है।

रायगढ और जशपुर जिले में प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी के साथ हालात से निपटने में लगा है। लोगों में भी संक्रमण को लेकर चिंता है। हालात को देखते हुए स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन जैसी स्थिति है। जिन इलाकों में संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर लोगों के वहां आने-जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई। नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं। संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

कोरोना मीटर छत्तीसगढ़

नए मरीज- 5

संक्रमितों की कुल संख्या- 177

उपचाररत मरीज- 115

स्वस्थ्य हुए मरीज- 62

मौत- 0

E-Paper