तिलक हाल में आगरा-कानपुर जोन के जिलाध्यक्षों की हुई बैठक, पढ़े पूरी खबर

तिलक हाल में बुधवार को आगरा-कानपुर जोन के जिलाध्यक्षों की बैठक हुई। तय हुआ कि कांग्रेस कमेटियों का नए सिरे से गठन किया जाना है। इसमें उन्हीं कार्यकर्ताओं को मौका मिलेगा जो पार्टी के लिए समर्पित हैं और बिना किसी लाभ के काम कर रहे हैं। इसके साथ ही ये भी फैसला लिया गया कि ओलावृष्टि से पीडि़त किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

ओलावृष्टि से पीडि़त किसानों को मुवाअजा दिलाने को होगा आंदोलन

आगरा-कानपुर जोन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव एवं आगरा जोन के प्रभारी योगेश दीक्षित ने कहा कि जोन के तहत आने वाली जिला कमेटियों का गठन जल्द ही होना है। जिला कमेटियों के गठन के लिए जिलाध्यक्षों ने सूची भी सौंपी है, लेकिन उसमें उन्हीं पदाधिकारियों का चयन होगा जो पार्टी के लिए समर्पित होकर काम कर रहे हैं। इसलिए इस सूची पर फिर से विचार किया जाए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कनिष्ठ पांडेय ने बैठक में किसानों का मुद्दा उठाया। कहा कि ओलावृष्टि से जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उन्हे उचित मुआवजा दिलाने के लिए कांग्रेस पदाधिकारी जिला मुख्यालयों पर आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही मृत किसानों के स्वजनों को दस-दस लाख रुपये दिलाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं, कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकर्ता राजीव द्विवेदी को कन्नौज की कमेटी बनाने के लिए कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। बैठक में शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री, नगर ग्रामीण कांग्रेस की अध्यक्ष ऊषारानी कोरी, मैनपुरी से प्रकाश प्रधान व विनीता शाक्य, फर्रुखाबाद से कौशलेंद्र यादव, इटावा से मलखान सिंह यादव, औरैया से आशुतोष दीक्षित, अंशु तिवारी, शैलेंद्र प्रजापति, अशोक धानविक, विजय कुमार पल्लव दुबे, शकील अहमद उपस्थित रहे।

E-Paper