कोरोना वायरस के कारण ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ में आई भारी कमी, पढ़े पूरी खबर

CoronaVirus Intercity Express will be canceled between Rourkela to Danguvaposi from 20 to 31 March कोरोना वायरस के कारण ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ में भारी कमी आई है। जिसके कारण दक्षिण-पूर्व रेलवे ने छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 20 से 31 मार्च तक रद करने का निर्णय लिया है।

रेलवे से मिली जानकारी के  अनुसार 20 से 31 मार्च तक ट्रेन नंबर 18403 व 18404 राउरकेला- बड़बील इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला से डांगुवापोसी स्टेशनों के बीच रद रहेगा। रेलवे इस ट्रेन का परिचालन बड़बील से डांगुवापोसी स्टेशनों के बीच करेगा। राउरकेला- बड़बील इंटरसिटी एक्सप्रेस  बड़बील से डांगुवापोसी, चाईबासा, चक्रधरपुर, गोइलकेरा, मनोहरपुर होते हुए राउरकेला स्टेशन तक जाती थी।  इस ट्रेन के राउरकेला से डांगुवापोसी स्टेशनों के बीच रद होने से डेली पैसेंजर को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

24 मार्च से  1 अप्रैल तक दूरंतो एक्सप्रेस रद

ट्रेन नंबर 12262 और 12261 हावड़ा- सीएसएमटी मुंबई दूरंतो  एक्सप्रेस का परिचालन  भी 24 मार्च से  1 अप्रैल तक रद करने का निर्णय लिया गया है। इस संबध में रेल मुख्यालय गार्डेनरीच कोलकाता के चीफ पैसेंजर ट्रॉसपोर्ट मैनेजर सुमित्रा मजुनदार ने आदेश पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार  रेलवे ने ट्रेन नंबर 12262  हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस का परिचालन  24 अैर  31 मार्च को रद कर दिया गया है।  जबकि  ट्रेन नंबर 12261 सीएसएमटी  मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस का परिचालन 25 मार्च व 1 अप्रैल को रद रहेगा।  ज्ञात हो कि दूरंतो एक्सप्रेस का ठहराव चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन में है। यह ट्रेन चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरते हुए मुंबई और हावड़ा की ओर जाती है।

E-Paper