
Xiaomi ने पिछले महीने अपने 5G स्मार्टफोन सीरीज में दो डिवाइसेज Mi 10 और Mi 10 Pro को लॉन्च किया है। इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। Xiaomi इस सीरीज के तीसरे स्मार्टफोन Mi 10S को भी लॉन्च करने की तैयारी में है। चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को Mi 10 और Mi 10 Pro के मुकाबले बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को 2020 की अगली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। चीन में पिछले सप्ताह गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 3 Pro को 7.1 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। Mi 10S को भी इसी साइज के डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
पिछले महीने लॉन्च हुए Mi 10 और Mi 10 Pro को 6.67 इंच के डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इनके फीचर्स की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में पंच-होल कर्व्ड डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है।
Weibo पर पोस्ट की गई जानकारी के मुताबिक, Mi 10S में Black Shark 3 Pro की तरह ही 1,440 x 3,120 पिक्सल रिजोल्यूशन का डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। हालांकि, इस फोन के बारे में अन्य जानकारियां फिलहाल नहीं रिवील की गई है। इस स्मार्टफोन में भी इस सीरीज के अन्य दो स्मार्टफोन्स की तरह ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 5G SoC प्रोसेसेर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
बड़ी डिस्प्ले होने की वजह से Mi 10S में Mi 10 के अन्य दोनों स्मार्टफोन्स से बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें कंपनी 5,000mAh की बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है। कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में भी क्वाड रियर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64MP या 108MP दिया जा सकता है।