PM मोदी ने दिल्‍ली में एक स्टॉल पर खाया लिट्टी चोखा, लालू के लाल बोले-ना भूली राउर धोखा…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्‍ली में आयोजित हुनर हाट में एक स्टॉल पर लिट्टी चोखा क्‍या खा लिया, उनके खाने को लेकर अब बिहार में सियासत गरमा गई है और लोग इसे बिहार चुनाव की शुरुआत बताकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। इसी कड़ी में लालू यादव के दोनों बेटों, तेजस्वी और तेजप्रताप ने पीएम मोदी पर तंज कसा है। लालू के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तेज प्रताप यादव ने लिट्टी-चोखा को लेकर पीएम मोदी पर अपने ठेठ अंदाजा में तंज कसा है और ट्वीट किया है-‘कतनो खईबऽ लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा..!’

तेजप्रताप के साथ ही लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट किया है ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद मशहूर बिहारी खाना पसंद करने के लिए। बिहार के मुख्यमंत्री मांग नहीं सकते, इसलिए मैं आपका ध्यान बिहार के हिस्से के लिए जरूरी मुद्दों पर खींचना चाहता हूं- विशेष दर्जा, स्पेशल पैकेज के लिए फंड, बाढ़ राहत कोष और आयुष्मान भारत के लिए फंड।’

जदयू नेता ने की पीएम मोदी की तारीफ

वहीं, दूसरी ओर जदयू नेता संजय कुमार झा ने ट्वीट कर पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि लिट्टी-चोखा को बिहार के लाखों लोगों के लिए सादगी, विनम्रता और जमीन से जुड़े रहने का प्रतीक बताया है। साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘नरेंद्र मोदी जी आपको इंडिया गेट के हुनर हाट में लिट्टी-चोखा का आनंद लेते देख बहुत अच्छा लगा। यह हमारी पाक-परंपरा का हिस्सा है और हमारा गौरव।’

तो वहीं, बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने भी पीएम मोदी (PM Modi) को धन्यवाद दिया और सवाल भी पूछ दिया कि क्या लिट्टी- चोखा खाने को बिहार चुनाव की घोषणा मानी जाए?

E-Paper