रन के चक्कर में अंपायर से भिड़कर सुरेश रैना हुए ट्रोल

नई दिल्ली. राजस्थान के खिलाफ सुरेश रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 148.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 6 चौके शामिल रहे. रैना का ये अर्धशतक उनकी टीम की जीत का गवाह तो नहीं बन सका लेकिन इसी अर्धशतकीय पारी के दौरान एक रन को चुराते वक्त वो मैदान पर खड़े अंपायर से भिड़ गए. रैना की ये टकरार अंपयार इरासमस से हुई, जिसके बाद वो ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल हो गए.

दरअसल, ये पूरा मामला 10वें ओवर का है. जयदेव उनादकट की दूसरी गेंद की तेजी का फायदा उठाते हुए रैना ने उसे लेग साइड में खेला और रन के लिए दौड़े. इसी बीच रहाणे बड़ी फुर्ती के साथ गेंद पर झपटे और गेंद को विकेट पर हिट किया . रहाणे के डारेक्ट हिट से बचने के अपने प्रयास के दौरान रैना वहां खड़े अंपायर इरासमस से टकरा गए. रैना ने किसी तरह अपना विकेट बचाया और उन्हें 1 रन भी मिल गया.

https://twitter.com/its_tabrez_/status/994995863683383296

https://twitter.com/Binakahelunga/status/994975608294686720

रैना की उपलब्धि

राजस्थान के खिलाफ 52 रन की पारी खेलकर रैना ने इस सीजन अपने 300 रन भी पूरे कर लिए. इस कामयाबी के साथ वो IPL के सभी सीजन  में 300 प्लस रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

E-Paper