पुलिस द्वारा न्याय न मिलने पर मृतक का परिवार बैठा धरने पर

मृतक के चाचा का आरोप गांव के ही 5 लोगों ने की थी राजेश की हत्या अब पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाही

एंकर——- पुलिस द्वारा न्याय न मिलने पर मृतक राजेश का परिवार बैठा धरने पर आपको बता दें अभी कुछ दिन पूर्व पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ज्यूरा गांव के किनारे एक बाग में पेड़ से राजेश का शव फांसी से लटकता मिला था उसके बाद घरवालों की सूचना पर पुलिस पहुंची थी और पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था वही परिवार वालों को कार्यवाही का भरोसा दिलाया था परिवार वालों का आरोप था कि उसके बेटे राजेश को गांव के ही 5 लोगों घर से कथा सुनने के लिए बुला ले गए थे उसके बाद इसकी हत्या कर दी है और पुलिस से कार्रवाई की मांग मृतक के परिजनों ने की थी वहीं पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है

विओ—-1 आज कलेक्ट्रेट परिषर में मृतक के परिजन धरने पर बैठे हैं और वह जिला अधिकारी से दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं यदि कार्यवाही नहीं होती है तो वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे हालांकि धरने पर बैठने के बावजूद भी अभी भी प्रशासन ने मृतक के परिजनों की सुध नहीं ली है वही इस संदर्भ में प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं

बाइट— प्रेम सिंह मृतक राजेश का चाचा सुनिये उसकी जुबानी

E-Paper