सेक्रेड हार्ट कान्वेंट जमशेदपुर में एलकेजी में एडमिशन लेने के लिए देने होंगे 73 हजार…

लौहनगरी के अल्पसंख्यक स्कूलों में से एक सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल ने आखिरकार फीस बढ़ा दी है। अब यहां प्रवेश कक्षा (एलकेजी) में बच्चों को एडमिशन दिलाने के समय अभिभावकों को एक मुश्त 73, 680 रुपये का भुगतान करना होगा।

 मालूम हो कि अल्पसंख्यक स्कूलों ने प्रवेश कक्षा में नामांकन की सूची प्रकाशित करने के दौरान फीस की जानकारी नहीं दी है। बताया गया था कि बच्चों एवं अभिभावकों के साथ इंटरेक्शन (बातचीत) के दौरान फीस की स्लीप उपलब्ध कराई जायेगी। वास्तव में ऐसा ही हुआ भी। मंगलवार को सेक्रेड हार्ट कान्वेंट ने अभिभभावकों को जो स्लिप पकड़ाई वह चौंकाने वाली है। इस स्कूल ने लगातार तीसरी बार फीस बढ़ा दी है। पिछले वर्ष इस स्कूल की फीस 61 हजार रुपये थी। इस बार लगभग 13 हजार रुपये की फीस वृद्धि स्कूल प्रबंधन द्वारा की गई है।
ऐसा है कान्वेंट की फीस का स्ट्रक्चर 
  • एडमिशन : 25000
  • एजुकेशनल एक्सपेंडिचर : 10000
  • ट्यूशन फीस : 29280
  • स्पेशल फी : 2500
  • एग्जाम फी : 2000
  • मेंटेनेंस : 1800
  • स्कूल कनेक्ट : 300
  • टीचिंग एड व डिजिटल लर्निंग : 2000
  • लिटरेसी प्रोजेक्ट : 600
  • डायरी एंड आइडी : 200
सभी स्कूलों में बस सेवा शुरू कराएं उपायुक्त
शहर के सभी स्कूलों में स्कूल बस सेवा शुरू की जाए। साथ ही निजी स्कूली वाहनों में हो रहे ओवर लोड को अभियान चलाकर रोक लगाएं। जमशेदपुर अभिभावक संघ ने उपायुक्त को इस संबंध में पत्र सौंपकर यह मांग की। संघ के अध्यक्ष उमेश प्रसाद के अनुसार कदमा में पिछले दिनों ओवर लोड टेम्पो के पलटने से कई बच्चे घायल हो गए थे। इसलिए बड़ी दुर्घटना हो, इससे पहले इस घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान चलाए। उनका कहना है कि जिले में आइसीएसई और सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त 80 स्कूल शहर में संचालित हैं। इन स्कूलों में पढऩे वाले 95 प्रतिशत बच्चे हर दिन असुरक्षित ढंग से स्कूल आते-जाते हैं, इस पर रोक लगे।
E-Paper