9 IAS Officers Transferred in Jharkhand नई सरकार में झारखंड ब्यूरोक्रेसी में हुआ ये बड़ा बदलाव

झारखंड की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव हुआ है। वरिष्ठ आइएएस अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव के साथ-साथ कई को अतिरिक्त जवाबदेही भी सौंपी गई है। शुक्रवार को कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की। विकास आयुक्त सुखदेव सिंह को अपने कार्यों के अतिरिक्त वाणिज्यकर विभाग के अपर मुख्य सचिव का भी प्रभार दिया गया है। उनके पास पहले से ही गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन के साथ-साथ जीआरडीए का अतिरिक्त प्रभार है।

वहीं जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए उन्हें खाद्य आपूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार को स्थानांतरित करते हुए योजना सह वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है। इसी तरह खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव अमिताभ कौशल को स्थानांतरित करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। इन्हें जल संसाधन विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

परिवहन विभाग के सचिव प्रवीण कुमार टोप्पो को स्थानांतरित करते हुए उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है। उन्हें जियाडा के प्रबंध निदेशक, भवन निर्माण विभाग के सचिव तथा झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। वाणिज्यकर विभाग के सचिव प्रशांत कुमार को स्थानांतरित करते हुए ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बनाया गया है।

वहीं, उद्योग विभाग के वर्तमान सचिव के रवि कुमार को स्थानांतरित करते हुए परिवहन विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। दक्षिणी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त विनोद कुमार को पलामू प्रमंडल के आयुक्त अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उत्पाद आयुक्त भोर सिंह यादव को वाणिज्यकर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यहां देखें कौन कहां गए, किसे क्‍या मिला : नौ आइएएस अफसरों का तबादला

  1. सुखदेव सिंह : विकास आयुक्त को अतिरिक्त प्रभार वाणिज्यकर विभाग अपर मुख्य सचिव
  2. अरुण कुमार सिंह : जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव से खाद्य आपूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव
  3. सुनील कुमार : भवन निर्माण विभाग के सचिव से योजना सह वित्त विभाग का सचिव
  4. अमिताभ कौशल : खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव से महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव, अतिरिक्‍त प्रभार जल संसाधन विभाग का सचिव
  5. प्रवीण कुमार टोप्पो : परिवहन विभाग के सचिव से उद्योग विभाग का सचिव, अतिरिक्त प्रभार जियाडा के प्रबंध निदेशक, भवन निर्माण विभाग के सचिव तथा झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक
  6. प्रशांत कुमार :  वाणिज्यकर विभाग के सचिव से ग्रामीण विकास (पंचायती राज एवं एनआरइपी विशेष प्रमंडल) विभाग का सचिव
  7. के रवि कुमार : उद्योग विभाग के वर्तमान सचिव से परिवहन विभाग का सचिव
  8. विनोद कुमार : दक्षिणी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त को पलामू प्रमंडल के आयुक्त अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  9. भोर सिंह यादव : उत्पाद आयुक्त को वाणिज्यकर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
E-Paper