स्कूल में बच्चों को पढ़ाया गया यातायात के नियमों का पाठ

टीआई और प्रेंसिपल ने यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की

एंकर-29 वा सड़क सुरक्षा अभियान को मद्देनजर रखते हुए आज सेंट जेम्स स्कूल में बच्चों की क्लास लगाकर उनको यातायात के प्रति जागरूक किया।पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र के निर्देशानुसार आज टीआई विनोद कुमार अनुरागी ने सेंट जेम्स स्कूल के प्रेंसिपल के साथ मिलकर स्कूल में बच्चों की क्लास लगाकर उनको यातायात के नियमो के प्रति जागरूक किया गया।और उनको बताया गया 18 से कम उम्र के बच्चे गाड़ी न चलाये और 18 से ऊपर बच्चो को बताया कि डीएल बनवाये और हेलमेट लगाए जिसके बाद बाइक चलाये।और कार चलाते समय सीट बैल्ट और यातायात के नियमो का पालन करे।

बाइट–प्रेंसिपल सेन्ट जेम्स स्कूल हरदोई।

रिपोर्ट आशीष सिंह

visual………….hdi

byte–prencipal…………

E-Paper