अमेरिकी थियेटरों में ‘पद्मावत’ हाउसफुल, एक दिन में दिखाए जा रहे 24 शो

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ अमेरिका के कई थियेटरों में हाउसफुल चल रही है। यह फिल्म दोनों ही मानक प्रारूपों 2डी और 3डी में दिखाई जा रही है। सिर्फ ह्यूस्टन में सभी एएमसी थियेटरों में यह फिल्म हाउसफुल चल रही है। शुरुआती दिनों से ही एक दिन में 24 शो दिखाए जा रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सूत्रों के अनुसार यह फिल्म शनिवार तक 3488239 अमेरिकी डॉलर तक की कमाई कर चुकी थी। फिल्म ने पहले दिन 27 जनवरी को 1841628 अमेरिकी डॉलर की कमाई कर बॉलीवुड फिल्मों के सभी पिछले रिकॉर्डों को ध्वस्त कर दिया। इससे पहले ‘पीके’ ने अमेरिका में पहले दिन 1418817 अमेरिकी डॉलर कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया था। 

 
E-Paper