Education News. परीक्षाओं का मौसम आ गया है और इसकी तैयारी हुई तेज…

 Education News फरवरी-मार्च यानी परीक्षाओं का महीना। सीबीएसई, आइसीएसई, झारखंड एकेडमिक काउंसिल से लेकर अधिकतर बोर्ड की एकेडमिक परीक्षाएं इसी दो माह में होती है। यूं तो परीक्षा स्टूडेंट्स देते हैं किंतु इन दिनों अभिभावक भी बच्चों के अच्छे रिजल्ट को लेकर सजग रहते हैं।

सबसे पहले आइसीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 30 मार्च तक होगी। जैक की मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू हो रही है जो 28 फरवरी तक चलेगी। इसके बाद सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। 10वीं की 20 मार्च तक तो 12वीं की 30 मार्च तक परीक्षाएं चलेंगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को तैयारी तेज करने के लिए कमर कसनी होगी।

जैक प्रैक्टिकल 20 से, मॉक टेस्ट आठ से

जैक की मैट्रिक व इंटर-2020 की मुख्य परीक्षा से पहले दोनों का प्रैक्टिल होगा। परीक्षार्थियों का प्रैक्टिकल 20 जनवरी से 5 फरवरी के बीच अपने-अपने स्कूल व कॉलेज में होगा। प्रैक्टिकल के अंक जैक को भेज दिया जाएगा। जैक की परीक्षा में शामिल होने विद्यार्थियों के लिए मॉक टेस्ट 8 से 10 जनवरी तक चलेगा। मैट्रिक का टेस्ट एक पाली में सुबह 10 से 1 बजे तक होगा। इंटरमीडिएट का मॉक टेस्ट दो पालियों सुबह 10 से 1 बजे व दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चलेगा। प्रश्नपत्र वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जैक.झारखंड.जीओवी.इन से परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पहले डाउनलोड होगा।

मार्च से शुरू हो जाती है प्रतियोगिता परीक्षा

मार्च में एकेडमिक परीक्षा खत्म होने के बाद शुरू होता है प्रवेश व प्रतियोगी परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाता है।

परीक्षा – फार्म जमा करने की तिथि – परीक्षा की तिथि

1. क्लैट – 31 मार्च  – 10 मई

2. एनडीए – 8 जनवरी से-19 अप्रैल

3. सिविल सेवा -12 फरवरी से – 31 मई को

4. इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस – 25 मार्च से – 26 जून

5. नीट – 6 जनवरी तक – 3 मई को

6. नेट -16 मार्च से – 15 से 20 जून

7. सीएसआइआर नेट – 16 मार्च से – 21 जून

8. जेईई मेन – 7 फरवरी से – 3 से 9 अप्रैल

9. सीमैट – 24 जनवरी – अभी तय नहीं

10. इग्नू एमबीए-31 जनवरी से – 29 अप्रैल

11. आइसीएआर -1 मार्च से – 1 जून को

12. मैट – 9 फरवरी तक – 16 फरवरी को

13. गेट – एक से 9 फरवरी – तय नहीं

14. सीडीएस – 2 फरवरी से – तय नहीं

E-Paper