नार्थ-ईस्ट में एयरपोर्ट के विकास के लिए 3400 करोड़ रुपये

गुवाहाटी: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में हवाईअड्डों के विकास एवं उन्नयन के लिए 3,400 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. प्राधिकरण के चेयरमैन गुरुप्रसाद महापात्रा ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 2016-17 में इस क्षेत्र के हवाईअड्डों पर यात्रियों की कुल संख्या 68.04 लाख रही. पिछले साल इसमें 27.02% की वृद्धि दर्ज की गई है.

महापात्रा ने यहां पत्रकारों से कहा कि प्राधिकरण ने असम के लिए 1,720 करोड़ रुपये, त्रिपुरा के लिए 525 करोड़ रुपये, मणिपुर के लिए 800 करोड़ रुपये, नागालैंड के लिए 42 करोड़ रुपये, अरुणाचल प्रदेश के लिए 211 करोड़ रुपये और मिजोरम के लिए 60 करोड़ रुपये आवंटित किए.

E-Paper