नहीं थम रहा है जहरखुरानी का कारोबार, ट्रेन यात्री को बेहोश कर लूटे 25 हजार रुपये और मोबाईल

सीतापुर दिल्ली से काम कर के वापस घर आ रहे लखीमपुर के एक युवक को रास्ते के दौरान जहरखुरानो ने नशीरा पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और इसके बाद मोबाईल और नकदी लूट कर फरार हो गये टेऊन से सीतापुर सिटी पहुचने के बाद कुछ.लोगो को यात्री बेहोश हालत मे मिला उन लोगो ने यात्री को बेहोशी हालत मे जिला अस्पतात मे भर्ति कराया जहा पर उसका इलाज जारी था?मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी थी।नहीं थम रहा है जहरखुरानी का कारोबार, ट्रेन यात्री को बेहोश कर लूटे 25 हजार रुपये और मोबाईल

लखिमपुर जिले के परिगवां निवासी सुबोध 25पुत्र रामचंद तीन महीने पहले दिल्ली काम करने गया था बताया जाता है वो रविवार को दिल्ली से टेऊन मे से घर वापस आ रहा था। इसी बीच सफर के दौरान जहरखुरानो ने यात्री को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर मोबाईल और 25हजार रू कपडा बैग अन्य समान लूट कर फरार होगये देर रात टेऊन के सीतापुर सिटी स्टेशन रेलवे स्टेशन पर पहुचने के बाद वह कुछ आज्ञात लोगो ने उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद युवक के होश मे आने के बाद उससे पूछकर परिवार को मामले की जानकारी दी गयी पुलिस जाच मे जुटी है।

E-Paper