फरवरी के पहले हफ्ते में 70 से ज्यादा अधिकारियों के हो रही है तबादले की तैयारी

यूपी में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले की तैयारी है। माना जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह में तबादले होंगे। जिलों में बिगड़े पुलिस ढांचे में सुधार की कोशिश हो रही है। विभिन्न जोनों में अलग-अलग व्यवस्था होने की आवाज पुलिस महकमे में भी उठने लगी है।

पूछा जा रहा है कि जब पूरे प्रदेश में जोनल आईजी के पद पर एडीजी को तैनात किया गया है तो गोरखपुर में ऐसा क्यों नहीं है? गोरखपुर में आईजी आईजी को तो मुरादाबाद में डीआईजी डीआईजी को रिपोर्ट कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इस विसंगति को सुधारने की कवायद हो रही है।

प्रमोट हो चुके अफसरों को हटाया जाएगा और उनकी जगह पहले की व्यवस्था के आधार पर तैनाती दी जाएगी। फिलहाल एक डीजी, 11 एडीजी, चार आईजी, तीन डीआईजी और दो एसपी को नई तैनाती मिलनी है। इसमें कुछ के प्रमोशन हुए हैं, कुछ प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं और कुछ डीजीपी ऑफिस से अटैच हैं।

E-Paper