अब झारखंड के लड़कपन की उम्र नहीं रह गई PM मोदी

झारखंड के खूंटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही देश ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई है. आज जब उनकी धरती पर मैं आप सभी के बीच आया हूं, तो एक बार फिर भगवान बिरसा मुंडा को नमन करता हूं. 3 दिसंबर को ही परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का वीरगति को प्राप्त हुए थे, मैं उस महान सपूत को नमन करता हूं.

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड के 19 साल हो गए हैं. घर में भी किसी लड़के या लड़की की उम्र 19 साल हो जाती है तो परिवार के लोग सजग हो जाते हैं. माता पिता भी उनके भविष्य के लिए सोचते हैं.

ऐसे में अब झारखंड के लड़कपन की उम्र नहीं रह गई है. झारखंड के नागरिकों की जितनी जिम्मेदारी है, उतनी हमारी भी है. ऐसे में झारखंड 19 साल से 25 साल का हो जाए, इसके लिए सशक्त हो जाएं ताकि मुड़ कर न देखना पड़े.

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भगवान राम अयोध्या से जब निकले थे तब तो राजकुमार राम थे और जब 14 साल के वनवास के बाद वापस आए तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम बन गए.

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि 14 साल भगवान राम ने आदिवासियों के बीच बिताए थे. ये संस्कार हैं आदिवासी भाई-बहनों के.

E-Paper