अफगानिस्तान सरकार ने बताया कि 31 इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने अपने किया आत्मसमर्पण

अफगानिस्तान सरकार ने शनिवार को कहा कि 31 इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने 62 महिलाओं और बच्चों के साथ पूर्वी प्रांत नंगरहार में अफगान सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।आतंकवादियों ने खुद को अचिन जिले में सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, स्पुतनिक ने सरकार की एक प्रेस रिलीज का हवाला देते हुए ये बताया।

गौरतलब है कि 16 नवंबर को, 24 इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों ने 24 महिलाओं और 31 बच्चों के साथ अचिन जिले में अफगान सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। सरकार द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि आतंकवादियों का आत्मसमर्पण सेनाओं द्वारा उग्र सैन्य अभियानों के कारण हुआ है और इसमें वृद्धि ही हुई है।

पिछले कुछ हफ्तों से आईएसआइएस आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इसी कार्रवाई में सैंकड़ों आतंकियों ने आत्मसमर्पण किया है। 16 नवंबर से पहले दो हफ्तों में करीब 243 आतंकियों ने अपने परिवारों के साथ सरेंडर किया है।

E-Paper