एक बार फिर पी चिदंबरम के परिवार पर आई भारी मुसीबत…  

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के परिवार के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शारदा चिटफंड मामले में मनीलॉन्ड्रिंग के आरोप में चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को कोलकाता कार्यालय में तलब किया है।

 

अधिकारियों ने बताया कि नलिनी को केंद्रीय जांच एजेंसी ने 7 मई को तलब किया है। इस मामले में उनकी विशेष भूमिका की जांच के लिए एजेंसी उनका बयान दर्ज करना चाहती है। पिछले हफ्ते मद्रास हाईकोर्ट ने ईडी के समन को चुनौती देने वाली नलिनी की याचिका को खारिज कर दिया था। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में नलिनी को गवाह के तौर पर पेश होने को कहा है।
 
न्यायमूर्ति एस एम सुब्रमण्यम ने नलिनी की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि एक महिला को पूछताछ के लिए उसके रिहायशी प्रदेश से बाहर नहीं बुलाया जा सकता। कोर्ट ने कहा था कि ऐसी छूट जरूरी नहीं है और यह तथ्यों और हालात पर निर्भर करती है। कोर्ट ने कहा कि ऐसी छूट मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नहीं दी जा सकती। इसके साथ ही जज ने ईडी को नया समन भेजने और कानून के मुताबिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

 
E-Paper