श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक का गोवा में प्रवेश पर रोक…

गुरुवार को गोवा सरकार ने श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक और उनके सहयोगियों पर राज्य में घुसने पर लगे प्रतिबंध की अवधि 60 दिनों के लिए बढ़ा दी है. मुतालिक दक्षिणपंथी नेता हैं जिन्हें भड़काऊ भाषण देने के लिए जाना जाता है. उन पर 2014 से गोवा में घुसने पर प्रतिबंध है. ताकि किसी भी प्रकार का भड़काउ भाषण गोवा में न दिया जाए.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी गोवा के जिला कलेक्टर अजित रॉय ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत आदेश जारी कर मुतालिक, उनके सहयोगियों या श्रीराम सेना के सदस्यों पर राज्य में घुसने पर लगे प्रतिबंध की अवधि 17 नवंबर 2019 से 60 दिन के लिए बढ़ा दी है.

अपने बयान में रॉय ने कहा कि यह निर्णय पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट पढ़ने के बाद लिया गया है जिसमें कहा गया था कि श्रीराम सेना और उसके नेता को गोवा में प्रवेश न देने के पर्याप्त कारण मौजूद हैं.क्योकि कि यह दले गोवा में आने का पर्याप्त कारण नही दे पाए इसलिए उनके गोवा में आने के प्रयासों को रोका गया है.

E-Paper