VIDEO: रविन्द्र जडेजा का वो कैच जिसने मुंबई के फैन्स की रोक दी धड़कनें
नई दिल्ली: रविन्द्र जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज खिलाड़ी हैं. उन्होंने टीम के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन किया और जीत में अहम भूमिका निभाई है. जडेजा ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और फील्डिंग भी बहुत अच्छी करते हैं. शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में जडेजा ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. उन्होंने एक बेहद मुश्किल कैच को पकड़कर दर्शकों को हैरत में डाल दिया. जडेजा ने इस कैच को पकड़कर मुंबई के एक अच्छे बल्लेबाज को पवेलियन भेजा.
दरअसल इस मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में मुंबई के लिए सुर्यकुमार यादव और इविन लुईस ओपनिंग करने आए. इस पारी का 10वां ओवर स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह कर रहे थे. भज्जी ने 10वें ओवर की पांचवीं गेंद शॉर्ट फेंकी. इसे सूर्यकुमार ने डीप मिड-विकेट की तरफ खेला, जहां रविन्द्र जडेजा खड़े थे. वो गेंद को देखते ही उसकी तरफ भागे और लपकर कैच पकड़ा लिया. यह कैच बहुत ही शानदार था. इसके लिए साथी खिलाड़ियों ने जडेजा की पीठ थपथपाई.
गौरतलब है कि चेन्नई के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 19.4 ओवर में जीत हासिल कर ली. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव और इविन लुईस बतौर ओपनर आए थे. इन दोनों ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दी. इस दौरान सूर्यकुमार ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन की अहम पारी खेली. लुईस ने 47 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए हरभजन सिंह ने 3.5 ओवर में महज 20 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
बता दें कि मुंबई के लिए आईपीएल 2018 की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसे पहले ही मुकाबले में चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद वो सिर्फ एक मैच जीत पायी. हालांकि अब उसने चेन्नई को उसी के होम ग्राउंड पर हराकर हिसाब बराबर कर लिया है. मुंबई ने इस सीजन में अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिनमें 2 मैच जीतकर 5 मैचों में हार का सामना किया है. टीम पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर है. उसके पास अभी 4 पॉइंट हैं.
देखें वीडियो:–
https://www.facebook.com/IPL/posts/10155529722013634