टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की मांग जनहित याचिका दायर: बॉम्बे हाईकोर्ट

बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर वीडियो एप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। याचिका में बताया गया है यह एप बिना फिल्टर किए आपत्तिजनक सामग्री दिखाकर देश के युवाओं को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहा है।

यह याचिका 11 नवंबर को मुंबई निवासी हिना दरवेश ने दर्ज करवाई जो तीन बच्चों की मां हैं। इसकी प्रतियां सोमवार को उपलब्ध कराई गईं। याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि टिकटॉक के उपयोग से कई आपराधिक घटनाएं हो रही हैं जिनमें कुछ मौतें भी शामिल हैं।

टिकटॉक एक ऐसा एप्लिकेशन है जिसका उपयोग छोटे लिप-सिंकिंग कॉमेडी या संगीत वीडियो बनाने और अपलोड करने या शेयर करने के लिए किया जाता है। इस एप को 2017 में चीनी डेवलपर कंपनी बाइटडांस ने लॉन्च किया था।

हिना दरवेश के मुताबिक पिछले साल मद्रास उच्च न्यायालय में भी इसी तरह की याचिका दायर की गई थी, जिसमें यौन सामग्री के चलते एप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी।

E-Paper