हरदोई में डिब्बा बन गए एटीएम
-कैश न मिलने पर ग्राहकों में रोष व्यक्त
-सिर्फ खाली डिब्बा बनकर रह गए एटीएम
एंकर-नोट बन्दी के बाद से देश मे कैश को लेकर मची हाहाकार अभी खत्म होने का नाम ही नही ले रही है।जिसके बाद आज भी देश मे कैश की समस्या को लेकर पूरा देश झेल रहा है।बैंक ग्राहकों का गुस्सा मोदी सरकार के खिलाफ सिर चढ़कर बोल रहा है।ग्राहकों का कहना है।कि शादी बारात बच्चो की एडमिशन फीस और जरूरी घरेलू कामो को लेकर काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
वीओ–1 हरदोई शहर के एटीएम इस समय महज सफेद हाथी ही साबित हो रहे है। क्योंकि कुछ एटीएम बन्द तो कुछ एटीएम में कैश न होने के कारण ग्राहकों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ रहा है।जिसके कारण बैंक ग्राहकों का गुस्सा सरकार के खिलाफ सिर चढ़कर बोल रहा है।कैश न होने के कारण आम जनमानस का जीवन यापन अस्त व्यस्त होता जा रहा है।