स्‍टार प्रचारकों में शामिल नहीं सुशील मोदी…

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के पहले चरण के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने स्‍टार प्रचारकों (Star Campaigners) की सूची जारी कर दी है। इसमें प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) व पार्टी सुप्रीमो अमित शाह (Amit Shah) सहित 40 नाम शामिल हैं। बिहार से सूची में केंद्रीय मंत्री नित्‍यानंद राय (Nityanand Rai) तथा बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) व नंद किशाेर यादव (nand Kishore Yadav) के नाम शामिल हैं, लेकिन बिहार के उपमुख्‍यमंत्री (Dy. CM) सुशील मोदी (Sushil Modi) का नाम गायब है।

चुनाव के पहले चरण के लिए 40 स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बीजेपी ने 40 स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah), बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) तथा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) व स्‍मृति इरानी (Smriti Irani) के नाम शामिल हैं। सूची में भोजपुरी मिट्टी से जुड़े रवि किशन (Ravi Kishan) व मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भी शामिल किए गए हैं। बिहार की बात करें तो सूची में केंद्ररय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad), मंत्री मंगल पांडेय व नंद किशाेर यादव के नाम शामिल हैं।

बिहार के उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी का नाम शामिल नहीं

बिहार के संदर्भ में सबसे बड़ी खबर सूची में उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी का नाम शामिल नहीं होना है। जबकि, सूची में उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) तथा उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के नाम शामिल हैं।

बिहार में एनडीए सरकार के गठन में सुशील मोदी का बड़ा योगदान

सुशील मोदी बिहार बीजेपी के बड़े नेता हैं। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के खिलाफ भ्रष्‍टाचार (Corruption) के एक के बाद एक लगातार कई मामले उजागर करने में उनकी अहम भूमिका रही। इन खुलासों का बिहार में महागठबंधन (Grand Alliance) की सरकार गिरने व राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार के गठन में बड़ा योगदान रहा।

E-Paper