गोपालगंज के DM का एेसा आदेश, कैसे हो पालन, परेशान हुए अधिकारी

गोपालगंज के जिलाधिकारी ने फरमान जारी किया है जिसके अंतर्गत कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीडीओ पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गई है वहीं जिलाधिकारी के फरमान पर लापरवाही बरतने वाले बीएलओ का बेतन भी रोका जा रहा है।

जिलाधिकारी के अॉर्डर के जारी होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन आदेश पत्र जारी होने के बाद कार्रवाई करने वाले अधिकारी परेशान हैं कि कार्रवाई करें कैसे? इसकी वजह ये है-पत्र में विभाग की तरफ से जारी की गई तिथि।

जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए पत्र में अंकित तिथि और कार्रवाई की तिथि पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और इसे जारी कर दिया गया। अब इस पत्र को लेकर अधिकारी परेशान हैं कि कार्रवाई कैसे की जाए?

दरअसल, पत्र में बीडीओ को आदेश दिया गया है कि अपने प्रखंड के शत-प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन आज दिनांक 14.11.2019 की संध्या तक कराना सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को इस कार्य के लिए दोषी मानते हुए उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

41 बीएलओ के वेतन पर लगी रोक

बता दें कि कुचायकोट प्रखंड में कार्य मे लापरवाही बरतने वाले 41 बीएलओ के वेतन पर रोक लगाते हुए विभागीय कारवाई का आदेश बीडीओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया है।

बीडीओ दीपचंद्र जोशी ने बताया कि डीएम अरसद अजीज ने मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य में लापरवाही व शिथिलता को लेकर मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों का तत्काल प्रभाव से वेतन स्थगित करने तथा उन पर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है। जिसके आलोक में 41 बीएलओ के वेतन पर रोक लगा दी गई है।

जिनके वेतन पर रोक लगाई गई है उनमें शंभू राय, आश मुन्नी देवी, चिंटू देवी, पुनीता देवी, सुभाष रावत, धर्मेंद्र प्रसाद, मंजूर राय, श्रीपति देवी, उमेश चौधरी, राममिलन राम, विजय कुमार राय, नीरज देवी, मीणा साहनी, विनय कुशवाहा, सरिता कुमारी, गुडिय़ा देवी, धर्मेंद्र राम, ऊषा देवी, शंभू राम, नागेंद्र राम, पप्पू बैठा, मुकेश राम, उमेश प्रसाद, मालती देवी, दीपक पाठक, रामनरेश ङ्क्षसह, शाह आलम, परमहंस चौधरी, साजिद अली, अजय कुमार राम, माधुरी कुंवर, बिदा देवी, रंजीत कुमार, मुन्ना प्रसाद, भारत यादव, उमेश कुमार बैठा, माया देवी, लालसा देवी व जितेंद्र राम शामिल हैं।
E-Paper