Bigg Boss जीतने के बाद शिल्पा शिंदे ने पार्टी में पूछा, विकास गुप्ता कौन है: Video
क्या शिल्पा शिंदे पर बिग बॉस की जीत का नशा अभी तक उतरा नहीं है? उनके सवाल सुनकर तो ऐसा ही लगता है. दरअसल, बिग बॉस सीजन 11 में पड़ोसी के तौर पर शामिल हुए सब्यासाची सत्पथी के बर्थडे के मौके पर रविवार रात को एक पार्टी रखी गई थी. जिसमें शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, पुनित शर्मा और भी कई कंटेस्टेंट को इनवाइट किया गया.
बिग बॉस के घर में भले ही सभी एक दूसरे के दुश्मन बने हों लेकिन बाहर आकर सबने एक दूसरे से दोस्ती का हाथ मिला मिलाया. पार्टी के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने के मिला. सभी लोग गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से मिले. लेकिन शिल्पा शिंदे के सवाल ने सबको हैरान कर दिया.
हुआ यूं, पार्टी में जब मीडिया ने शिल्पा से विकास के बारे में सवाल किया तो शिल्पा कहती हैं, कौन विकास गुप्ता? विकास गुप्ता किधर है? विकास गु्प्ता को मैं नहीं जानती? उनके पीछे विकास गुप्ता भी ये बात सुनकर हंस पड़े. हालांकि शिल्पा ने ये बात मजाकिया अंदाज में की थी.
देखिए वीडियो:-