106 मिनिट तक सेक्सुअल इंटिमेसी चाहती हैं महिलाएं, देखें रिपोर्ट

बहुत से लोगो में इस बात को जानने कि जिज्ञासा रहती है कि सेक्स करने का उचित समय और सेक्स को कितना समय देना चाहिए या फिर सेक्स कितनी देर तक करना चाहिए? वही इस बात की खोज की गयी तो यह बात को सच बतया गया है कि कई लोग सेक्स को लेकर झिझकते है. कई बार पुरुष और महिलाएं सोचती है कि ज्यादा समय तक सेक्स करने से शारीरिक बीमारियों का खतरा होने का डर होता है. लेकिन ऐसा नहीं है.


आईये हम आपको बताते है कि सेक्स में कितना समय व्यतीत करना चाहिए- जानकारों का कहना है कि कई महिलाओं से इस बारे में बातचीत की गई तो कई आश्चर्य जनक खुलासे सामने आए.  सर्वे में महिलाओं से पूछा गया कि वो सेक्स में कितना समय व्यतीत करती हैं? तो इस पर अधिकतर महिलाओं का कहना था कि वे आमतौर पर 5 से 9 मिनट तक फॉरप्ले में व्यतीत करती हैं और 10 से 14 मिनट सेक्स के दौरान.उसी दौरान खोजबीन में इस बात का खुलासा हुआ है कि महिलाओं के लिए सेक्सुअल इंटीमेसी में लगभग 106 मिनट व्यतीत करना एक आम बात है, जिसमें एक बड़ा वक्त फॉरप्ले में गुजरता है.हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि वास्तविकता कुछ और है.

लेकिन सोचने कि बात तो यह यह है कि क्या आप 106 मिनट तक सेक्स कर सकते हैं? क्या सेक्स के दौरान और फॉरप्ले के दौरान आप संतुष्ट हो पाते हैं? यदि आपका जबाब ना है तो आप एक बार और  इस बारे  में सोच और अपने पार्टनर को ज्यादा से ज्यादा समय दें. जिससे आपकी लाइफ में सेक्स का आनंद मिलेगा.

E-Paper